महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए रविवार को कांग्रेस ने जयपुर में 'महंगाई हटाओ रैली' की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारतवर्ष हिंदुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके तीन चार मित्रों ने 7 साल में देश को बर्बाद कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि मैं हिंदुत्ववादी नहीं, मैं हिंदू हूं. महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी. उन्होंने कहा कि हिंदू वह है जो किसी से नहीं डरता जो सबको गले लगता है. देश से हिंदुत्ववादियों को वापस निकालना है हिंदुओं का राज लाना है.
जयपुर में 'महंगाई हटाओ रैली' को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह देश हिंदुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं है. देश में महंगाई है, दर्द है तो यह काम हिंदुत्ववादियों ने किया है. हिंदुत्ववादियों को किसी भी हालत में सत्ता चाहिए.