Lakhimpur में हुई हिंसा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को देश भर में 'मौन प्रदर्शन' किया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रियंका गांधी ने किया और उन्होंने लखनऊ में मौन व्रत रख मामले में न्याय की मांग की. प्रियंका के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार समेत कई अन्य सीनियर नेता मौजूद रहे.
पार्टी की तरफ से दिल्ली में भी ऐसा ही प्रदर्शन किया गया जिसमें कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख और संगठन से जुड़े अन्य नेता मौजूद रहे. आपको बता दें कि कांग्रेस पूरे जोर शोर के साथ लखीमपुर के मुद्दे को भुनाए हुए है और उसकी मांग है कि जल्द से जल्द अजय मिश्रा का इस्तीफा होना चाहिए.
ये भी पढ़ें| Uttrakhand: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य कांग्रेस में शामिल