Congress Attacks Modi Govt: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से पूछा है कि, जब पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक करोड़ टीके लग सकते हैं तो फिर ऐसा रोज क्यों नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि अभी तक देश की सिर्फ एक तिहाई से भी कम आबादी को ही टीके के दोनों डोज क्यों लगे हैं. सोनिया गांधी ने बच्चों के टीकाकरण को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा और कहा कि इसे लेकर भी अबतक सरकार की कोई योजना दिखाई नहीं दे रही. उन्होंने केंद्र सरकार की कोरोना पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये सरकार हर चीज को इवेंट बनाने में यकीन रखती है. इवेंट खत्म काम खत्म.
उधर महंगाई पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा- 'बीजेपी सरकार की लूट वाली सोच ने त्यौहार से पहले महंगाई कम करने की बजाय गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, तेल, सब्जी के दाम आसमान पर पहुंचा दिए. चुनाव के समय भाजपा 1-2 रुपए घटाकर जनता के बीच जाएगी, तब उसे करारा जवाब मिलेगा. जनता माफ नहीं करेगी.'
तो वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट किया- 'दिवाली है, महंगाई चरम पर है. व्यंग्य की बात नहीं है, काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता.'
ये भी पढ़ें| PM Modi Kedarnath: दौरे से पहले पीएम मोदी के विरोध में उठे पुरोहितों के सुर, CM धामी ने संभाला मोर्चा