बिहार (Bihar Mahagathbandhan) में महागठबंधन टूट गया है, यहां कांग्रेस (Congress RJD Split) ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर अकेले लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस की ओर से बिहार प्रभारी भक्त चरण दास की ओर से ये ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने महागठबंधन की टूट के लिए लालू यादव की पार्टी आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल कांग्रेस और आरजेडी के बीच तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर खासी खटास देखने को मिली है आरजेडी ने इन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसकी देखादेखी कांग्रेस ने भी दोनों सीटों से अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी.
इसी के बाद से ही रिश्तों में गर्माहट खत्म हो गई और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी के साथ समझौते की वजह से ही आरजेडी ने कांग्रेस का साथ छोड़ा है यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि उपचुनाव के बाद आरजेडी बीजेपी के साथ हाथ मिला सकती है.
ये भी पढ़ें: NCB ने अनन्या पांडे से करीब 4 घंटे की पूछताछ, सोमवार को फिर बुलाया