महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने दावा किया है कि पिछले कुछ दिनों से उनके घर की रेकी की जा रही है और उन्हें भी राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की तरह फंसाने की साजिश (Conspiracy to frame me) हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं जल्द इसकी शिकायत मुंबई के पुलिस कमिश्नर और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से करूंगा...और पूरे मामले में जांच की मांग करूंगा.
इससे पहले शुक्रवार को NCP नेता ने दो लोगों की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि पिछले कुछ दिनों से ये दोनों शख्स एक गाड़ी में सवार होकर उनके घर की रेकी कर रहे हैं. अगर इन्हें कोई पहचानता है तो जानकारी दे. साथ ही लिखा कि जो लोग इस तस्वीर में मेरा उनसे कहना है कि किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो मुझसे मिलें, मैं सारी जानकारी देने के लिए तैयार हूं.