कोरोना (Corona) अब युवाओं को भी तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है, इसलिए अब यंग लोगों को भी सचेत रहने की जरूरत है. AIIMS के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने बताया है कि जो नए मामले आ रहे हैं उनमें अधिकतर यंग मरीज ही हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि युवाओं में कोरोना के लक्षण हल्के हैं. पर अहम ये है कि सावधानी पूरी बरतनी होगी वर्ना ये यंग लोगों से बुजुर्गों में जाएगा और फिर वो खतरनाक हो जाएगा.
डॉक्टर गुलेरिया ने दिल्ली (Delhi) में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि सभी को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि अगर कोरोना ब्लास्ट हुआ तो एक बार फिर स्वास्थ्य संसाधनों पर बोझ पड़ सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) को एक बेहतर विकल्प बताया.