वैसे तो देश में लगातार चार दिनों से कोरोना (Covid-19) के नए केस 3 लाख से कम आ रहे हैं लेकिन तीन दिनों से इसकी रफ्तार में तेजी आई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं. जिसके मुताबिक बुधवार को 24 घंटे में 2 लाख 76 हजार 70 नए केस आए जबकि 3,874 मरीजों की सांसें कोरोना ने थाम लीं. 24 घंटे में 3 लाख 69 हजार 77 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है.
इससे पहले मंगलवार को 2.67 लाख, सोमवार को 2.63 लाख नए केस दर्ज किए गए थे. एक्टिव केसों की बात करें तो उसमें भी कमी दिखी है. देश में फिलहाल 31 लाख 29 हजार 878 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों (Total Corona Infections) की संख्या अब बढ़कर दो करोड़ 57 लाख 72 हजार 400 हो गई है जबकि अब तक 2 लाख 87 हजार 122 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं.
देश में अब पॉजिटिविटी रेट 13% है जबकि रिकवरी रेट 86 फीसदी हो गया है. वैक्सीनेशन की बात करें तो बुधवार को 11 लाख 66 हजार 90 टीके लगाए गए. अब तक देश में 18 करोड़ 70 लाख 9 हजार 792 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.
यह भी पढ़ें | घर बैठे महज 250 रुपये में खुद कर सकेंगे कोरोना टेस्ट, ICMR ने किट को दी मंजूरी