एक दिन की मामूली राहत के बाद देश में कोरोना वायरस (Corona virus) ने फिर रफ्तार पकड़ी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 24 घंटे में 2 लाख 8 हजार 921 नए केस आए हैं जबकि 4, 157 मरीजों की सांसें कोरोना से थम गई हैं. इससे पहले मंगलवार को देश में 1.96 लाख नए केस आए थे और 3,511 मरीजों की मौत हुई थी.
24 घंटे में 2 लाख 95 हजार 955 मरीज ठीक भी हुए हैं. एक्टिव केसों (Active cases) की बात करें तो देश में फिलहाल 24 लाख 95 हजार 591 मरीजों का इलाज चल रहा है. 24 घंटे में देश में करीब 91 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं. बहरहाल देश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब दो करोड़ 71 लाख 57 हजार 795 हो गई है. कोरोना की वजह से देश में अब तक 3 लाख 11 हजार 388 मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं. वैक्सीनेशन के मोर्चे पर भी अच्छी खबर है. 24 घंटे में 20 लाख 39 हजार टीके लगाए गए. देश में अब तक 20 करोड़ 6 लाख 62 हजार 456 लोगों को वैक्सीन की डोज़ मिल चुकी है. कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 89.66% हो गया है और पॉजिटिविटी रेट 9% के आसपास बना हुआ है.