कोरोना से बने हालातों और इन से निपटने के प्रयासों को लेकर देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाॅफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. रावत ने पीएम को महामारी से निपटने के लिए सेना की तैयारियों और शुरू किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी और दोनों ने मिल कर इनकी समीक्षा की.
मुलाकात के बाद पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सीडीएस रावत ने पीएम मोदी को बताया कि बीते एक-दो साल में सेना से समय पूर्व रिटायरमेंट लेने वाले चिकित्सा अधिकारियों को भी उनके मौजूदा निवास के आसपास स्थित कोविड सेंटर में सेवाएं देने के लिए तलब किया जा रहा है. साथ ही उन से आग्रह किया जा रहा है कि वे इमर्जेंसी हेल्पलाइन के जरिए परामर्श सेवाएं देने के लिए उपलब्ध रहें.