देश में कोरोना महामारी से हुई मौतों (Deaths From Corona) की संख्या को लेकर नया विवाद पैदा हो सकता है. अमेरिकी स्टडी ग्रुप सेंटर ऑफ ग्लोबल डिवेलपमेंट (Center of Global Development) ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत में कोरोना महामारी से 34 से 49 लाख मौतें हुई हैं. मौतों की ये संख्या भारत सरकार द्वारा बताई संख्या से करीब 10 गुणा ज्यादा है.
अहम ये है कि इस रिपोर्ट के लेखकों में मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) रहे अरविंद सुब्रमण्यन (Arvind Subramanian) भी शामिल हैं. उनके अलावा अभिषेक आनंद और जस्टिन सैंडफर ने भी इस रिपोर्ट को तैयार किया है. वाशिंगटन स्थित इस संस्था ने अपनी रिपोर्ट सरकारी आंकड़ों, अंतरराष्ट्रीय अनुमानों, सेरोलॉजिकल रिपोर्टों और घरों में हुए सर्वे के आधार पर तैयार की है.
ये रिपोर्ट जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच के आंकड़ों का अनुमान जताती है
भारत में कोरोना से 34 से 49 लाख लोगों की मौत हुई: अमेरिकी रिपोर्ट
सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ने रिपोर्ट में तीन अनुमान जताए हैं
पहला अनुमान 7 राज्यों के आंकड़ों के आधार पर, 34 लाख की मौत
सीरो सर्वे है दूसरे अनुमान का आधार , 40 लाख की हुई होगी मौत
तीसरा अनुमान पिरामिड घरेलू सर्वेक्षण के आधार पर, 49 लाख की मौत
रिपोर्ट में दावा- पहली लहर भी दूसरी लहर की तरह ही खौफनाक थी
बता दें कि भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर कोरोना से 4 लाख से कुछ ज्यादा मौतों की बात मानी है. हालांकि कई इंटरनेशनल रिपोर्ट्स में इसे नकारा गया है.