देश में कोरोना की दूसरी लहर ना सिर्फ आम लोगों बल्कि डॉक्टरों पर भी कहर बन कर टूट रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिन देशभर में 50 डॉक्टर्स की मौत हुई है. सोमवार को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के 26 साल के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अनस मुजाहिद ने भी कोरोना की वजह से दम तोड़ा. दरअसल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक कोरोना की इस दूसरी लहर में अब तक 244 डॉक्टर्स ने अपनी जान गवां दी है, जिनमें से 50 डॉक्टर्स की सोमवार को ही जान गंवाई. बिहार में ऐसी मौतों का आंकड़ा 66 है, उत्तर प्रदेश में 37 और दिल्ली में 27 डॉक्टर्स कोरोना की इस जंग में हार गए हैं. वहीं, बीते साल कोरोना के चलते 736 डॉक्टर्स की मौत हो गई थी, जिसके बाद अब तक कुल कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले डॉक्टर्स का आंकड़ा 1 हजार तक पहुंच चुका है.
कोरोना (Corona) संकट लगातार डॉक्टरों (Doctors) पर भी काल बनकर टूट रहा है और ख़बर है कि सोमवार को देशभर में 50 डॉक्टरों की मौत हो गई. एबीपी के मुताबिक मरीजों की जान बचाते हुए अबतक करीब एक हजार डॉक्टरों की सांसे थमी हैं.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मानें तो कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 244 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं जिसमें दिल्ली के GTB अस्पताल के 26 साल के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अनस मुजाहिद भी हैं जो सोमवार को कोरोना से जंग हार गए. बिहार में सबसे ज्यादा 66 डॉक्टरों की मौत हुई है.