66 Medical students test corona positive: कर्नाटक के धारवाड़ में एक मेडिकल कॉलेज के 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. SDM मेडिकल कॉलेज में कुल 400 छात्र हैं, जिनमें से 300 का टेस्ट हुआ है. कोरोना विस्फोट होने के बाद कॉलेज की बिल्डिंग के साथ साथ 2 हॉस्टल को भी सील कर दिया गया है.
वहीं कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave) की आशंका को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 13 राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना टेस्टिंग की घटती संख्या पर चिंता जताई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Ministry) ने चिट्ठी में पिछले कुछ दिनों में कई राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ने पर चिंता जताते हुए कहा है कि अगर टेस्टिंग ठीक से नहीं की गई तो लोगों में संक्रमण फैलने का सही अनुमान लगाना मुश्किल होगा. राज्यों से ये भी कहा गया है कि वो एंटीजन टेस्ट की बजाय RT-PCR टेस्ट पर फोकस करें.
केंद्र सरकार ने जिन राज्यों को चिट्ठी लिखी है वो हैं पश्चिम बंगाल, गोवा, जम्मू और कश्मीर, केरल, लद्दाख, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान और सिक्किम.
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि राज्य में दिसंबर के महीने में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह ज्यादा सीरियस नहीं होगी.