Maharashtra: महाराष्ट्र के नवी मुंबई (Navi Mumbai) में घनसोली के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona virus) पाए गए हैं और उन्हें स्थानीय कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती कराया गया है. नवी मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये 8 से 11वीं क्लास तक के छात्र हैं.
यह भी पढ़ें: Helicopter crash जांच पर वायुसेना चीफ विवेक राम चौधरी बोले- हर एंगल से की जा रही है जांच
नवी मुंबई नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस स्कूल में पढ़ रहे एक छात्रा के पिता कुछ दिन पहले कतर से भारत लौटे थे. वह घनसोली के गोथीवली में परिवार के साथ रहते हैं और उनकी कोविड-19 जांच नेगेटिव आई थी, लेकिन जब उनके परिजन की जांच की गई तो स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाला उनका बेटा संक्रमित पाया गया. इसके बाद शेतकरी शिक्षण संस्था के सभी छात्रों की जांच की गई और अब तक 16 छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बता दें पिछले तीन दिन में अब तक स्कूल के करीब 1400 छात्रों की जांच की गई.