वैसे तो देश में कोरोना लगातार कमजोर पड़ता दिख रहा है लेकिन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट यानि NIDM की नई रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है. NIDM ने अपनी रिपोर्ट में देश में अक्टूबर में तीसरी लहर (Corona Third Wave) आने की आशंका जताई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर देश में टीकाकरण की रफ़्तार को नहीं बढ़ाया गया तो तीसरी लहर में हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें | Corona Vaccine: AIIMS में जल्द शुरू होगा नेज़ल वैक्सीन के 2/3 फेज़ का ट्रायल
NIDM ने यह रिपोर्ट कई नामचीन एक्सपर्ट्स से चर्चा करके तैयार की है. रिपोर्ट कहती है कि तीसरी लहर के दौरान बच्चों को लेकर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है और उनको प्राथमिकता से वैक्सीन (corona vaccine) लगाने पर ध्यान देना होगा.
NIDM ने ये सिफारिश की इसमें भी दूसरी बीमारी से पीड़ित बच्चों को प्राथमिकता देनी होगी. इसके साथ ही शिक्षक, स्कूल स्टॉफ़ का टीकाकरण अनिवार्य करना होगा.
एजेंसी ने बच्चों की देखभाल के लिए अस्पताल को अलर्ट मोड में रहने की बात भी रिपोर्ट में की है. इसमें कहा गया है कि अगर बच्चे संक्रमित हों तो मां-बाप के रहने की भी अस्पताल में व्यवस्था होनी चाहिए.