महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Assembly Session) शुरू होने से पहले ही कोरोना का संकट खड़ा हो गया. यहां सत्र से पहले हुए आरटीपीसीआर टेस्ट में आठ पुलिसकर्मियों समेत 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव होने वाले लोगों में दो लोग विधानमंडल के कर्मचारी हैं.
ये भी पढ़ें: Omicron लाएगी कोरोना की तीसरी लहर! फरवरी में मामले पीक पर होने की आशंका
दरअसल सत्र शुरू होने से पहले करीब 3500 लोगों का टेस्ट किया गया था जिसमें से 10 लोग पॉजिटिव मिले. अब इनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजे जाएंगे. वैसे मंगलवार को पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 825 नए मामले सामने आए थे, जिनमें ओमीक्रोन के 11 मामले भी शामिल हैं. इसमें मुंबई हवाई अड्डे पर जांच के दौरान आठ लोगों के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए जाने का मामला भी शामिल है.राज्य में अब ओमिक्रॉन से पीड़ित मरीजों की संख्या 65 के पार पहुंच गई है.