कोरोना (Corona) से लंबी लड़ाई के बाद कुछ राहत की खबर आई है. केंद्र सरकार के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर का पीक देश से अब जा चुका है और कोरोना का ट्रांसमिशन अब काफी हद तक स्थिर हो गया है. ICMR के डायरेक्टर डॉ बलराम भार्गव (Dr. Balram Bhargava) ने बताया कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. जिला स्तर पर काम किया गया है. देश के लगभग 350 जिलों में 5% से कम पॉजिटिविटी रेट है. हालांकि, अभी भी 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी वाले 239 जिले हैं. इसलिए हमें लॉकडाउन, कंटेनमेंट जोन को बहुत धीरे-धीरे खोलना होगा.
वहीं, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul) ने कहा, कोरोना के पीक को गुजरे कुछ हफ्ते बीत चुके हैं. कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है पर हमें अपनी सावधानी नहीं छोड़नी है. मास्क पहनना है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालम करना है.