देश में कोरोना (Coronavirus) के नए केसों की रफ्तार पर तो ब्रेक लगा है पर मौत के आंकड़े डरा रहे हैं. कोरोना केसों पर निगाह रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक 24 घंटे में भारत में एक बार फिर 4,209 मरीजों की मौत हुई है जबकि 2 लाख 59 हजार 269 नए केस दर्ज किए गए हैं.
इससे पहले बुधवार को 2.76 लाख, मंगलवार को 2.67 लाख, सोमवार को 2.63 लाख नए केस दर्ज किए गए थे. अच्छी बात ये है कि देश में एक्टिव केसों में भारी कमी हुई है.
यह भी पढ़ें | केन्द्र का दावा 'ब्लैक फंगस' की दवा कम नहीं पड़ेगी, 6 लाख खुराक आयात करेंगे
नए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब 30 लाख 33 हजार 408 एक्टिव केस हैं. जबकि गुरुवार को ये आंकड़ा 31 लाख 29 हजार 878 था.
बहरहाल देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 60 लाख 30 हजार 674 हो गई है. कोरोना से कुल मौतों की संख्या 2 लाख 91 हजार 365 हो गई है.
यह भी पढ़ें | कोवैक्सीन की किल्लत होगी दूर ! भारत बायोटेक गुजरात में बनाएगी 20 करोड़ डोज