दो दिनों की राहत के बाद देश में कोरोना वायरस के नए केसों में मामूली बढ़ोतरी हुई है लेकिन मौत के मामले में नया रिकॉर्ड (New record in case of death) बन गया है. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर (Website worldometer) के मुताबिक 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 4 हजार 200 मरीजों की सांसे कोरोना ने थाम ली है जबकि 3 लाख 48 हजार 529 नए केस दर्ज किए गए हैं. एक दिन में मौत का ये आंकड़ा सर्वाधिक है. इससे पहले बीते 7 मई को सबसे ज्यादा 4,187 मरीजों की मौत हुई थी. देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा अब बढ़कर 2 लाख 54 हजार 225 हो गया है. इनमें से 50 हजार मौतें पिछले 14 दिनों में हुई हैं. मौत का औसत रोजाना 3528 का है. मंगलवार को देश में सबसे ज्यादा 793 मौतें महाराष्ट्र में हुई. यहां पिछले दो दिनों में 600 से कम मौतें दर्ज की गई थीं. बहरहाल देश में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 37 लाख 9 हजार 557 है और कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2 करोड़ 33 लाख 40 हजार 456 हो गई है.