Corona Third Wave की आशंका अभी बरकरार है और ऐसा अनुमान जताया गया है कि बच्चों पर इसका खासा प्रभाव रहेगा. लेकिन ICMR ने मंगलवार अपने एक बयान के जरिए ऐसी सभी आशंकाओं को काफी हद तक कम कर दिया. आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव (Balram Bhargav) के मुताबिक बच्चे कोरोना के खिलाफ काफी मजबूत हैं और वे वयस्कों के मुकाबले इससे ज्यादा अच्छे ढंग से निपट सकते हैं. भार्गव बोले कि बच्चों का भी एंटीबॉडी एक्सपोजर उतना और वैसा ही है, जैसा वयस्कों में है. यानी अगर कोरोना की तीसरी लहर आई तो बच्चे काफी हद तक इस से लड़ने में सक्षम होंगे.
ICMR ने कहा कि किशोरों के मुकाबले छोटे बच्चों में इम्युनिटी ज्यादा बेहतर होती है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूलों को खोलने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि स्कूल के पूरे सपोर्ट स्टाफ का वैक्सीनेशन हो जाए, मसलन स्कूल बस के ड्राइवर, टीचर्स समेत सारे स्टाफ को टीका लगा होना चाहिए तभी स्कूल खोलने कि प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए.