भारत में कोरोना वायरस (Coronvirus) के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट जारी है. देशभर में पिछले 24 घंटे में 53 हजार 256 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं, तो वहीं 1,422 लोगों की मौत हुई है.
88 दिनों बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना के इतने कम नए केस दर्ज किए गए हों. इससे पहले 23 मार्च को 47 हजार 262 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. बीते दिन 78 हजार 190 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अब कोरोना के सक्रिय मामले भी घटकर 7 लाख 2 हजार 887 पर आ गए हैं.
बता दें देश में कोरोना से मृत्यु दर (Covid Death rate) 1.29 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. भारत में एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं.
यह भी पढ़ें | Covid Death: केंद्र सरकार ने कहा- जितने भी कोरोना मरीजों की मौत हुई, सबको कोविड डेथ माना जाएगा