देश में कोरोना ने एक बार फिर से रफ़्तार पकड़ ली है और जो आंकड़े सामने हैं वो बेहद डराने वाले हैं. महाराष्ट्र में रविवार को 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद अब तक सबसे अधिक हैं. वहीं दिल्ली में करीब साढ़े तीन महीने बाद 1800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्थिति पंजाब की भी गंभीर है और यहां भी तीन हजार के करीब नए केस मिले हैं. राज्य सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 40,414 नए मरीज मिले इसके अलावा 108 लोगों की मौत हो गई. बात मुंबई की करें तो यहां भी कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 6923 नए केस मिले जबकि आठ लोगों की मौत हो गई. स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में राज्य में नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया है. इतवार को दिल्ली में 1,881 नए केस मिले और कोरोना के कारण 9 लोगों की मौत हो गई. सरकारें लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर रही हैं.