तमाम कवायदों के बावजूद देश में ओमिक्रॉन अपने पांव तेजी से पसार रहा है...इस बीच पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने बड़ा फरमान जारी किया है. जिसमें कहा है कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी ने वैक्सीन की दोनों डोज़ नहीं ली तो उसे वेतन नहीं मिलेगा. आदेश में कहा गया है कि उसके कर्मचारियों को तब तक वेतन नहीं दिया जाएगा जब तक वे वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं जमा करा देते.
सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि अपना फुल या प्रोविजनल वैक्सीन सर्टिफिकेट नंबर पंजाब सरकार के ह्यूमन रिसोर्स पोर्टल IHRMS पर रजिस्टर करें. यदि कोई कर्मी ऐसा नहीं करता है तो उन्हें उनका वेतन नहीं दिया जाएगा. सरकार का मानना है कि इससे ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी कोरोना का टीका लगवाएंगे..वैसे देश में पंजाब पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने वैक्सीन नहीं तो वेतन नहीं का आदेश जारी किया है.