देश में सुस्ती से चल रहे कोरोना टीकाकरण (Vaccination) में केंद्र सरकार तेजी लाने पर विचार कर रही है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक, सरकार अब अमेरिकी कंपनी फाइजर से वैक्सीन (pfizer vaccine) की करीब पांच करोड़ डोज खरीदने की पहल करने जा रही है. जिसको लेकर सरकार फाइजर इंक (Pfizer Inc) और उसकी जर्मन पार्टनर BioNTech SE से बातचीत कर रही है.
हालांकि, टीका खरीद को लेकर सरकार या कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इन सब के बीच ये भी अहम है कि, फाइजर ने अभी तक भारत में अपने टीके के इस्तेमाल की इजाजत नहीं मांगी है. सूत्रों ने बताया है कि भारत को टीके की आपूर्ति के लिये फाइजर ने भारत सरकार से क्षतिपूर्ति का करार किए जाने की शर्त भी रखी है.
और इसके दस्तावेज भेजे हैं. फाइजर के मुताबिक उसने अमेरिका समेत 116 देशों से क्षतिपूर्ति के करार किए हैं. फिलहाल कहीं से भी फाइजर टीके के दुष्प्रभाव की रिपोर्ट नहीं है.