देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव को तेज रफ्तार देने के मकसद से केंद्र सरकार नए विकल्पों की तलाश में जुटी है. PTI की ख़बर के मुताबिक, सरकार अब साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ शुरू करा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रॉ के जरिए वैक्सीनेटेड लोगों को किचन से जुड़े सामान, राशन किट, ट्रेवल पास, नकद पुरस्कार देने का प्रस्ताव हैं.
इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्रालय दोनों डोज़ लगवा चुके कर्मचारियों वाले संस्थानों को लेकर भी कदम उठाने पर चर्चा कर रहा है. इस संबंध में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से भी सुझाव मांगे गए हैं. साथ ही, इस अभियान के लिए किसी शख्सियत को एम्बेस्डर भी बनाया जाने पर विचार किया जा रहा है.
बता दें कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक पूरे देश में 1 अरब 16 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जबकि एक डोज़ लेने वालों की संख्या 77 करोड़ के पार जा चुकी है. तो वहीं, दोनों डोज़ लेने वालों का आंकड़ा 40 करोड़ पर पहुंच गया है.