कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सरकार ने अब सभी वयस्कों के लिए वॉक-इन टीकाकरण (Walk-in Covid vaccination) शुरू कर दिया है. 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति CoWIN डिजिटल प्लेटफॉर्म (digital platform) पर पंजीकृत होने के लिए नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जा सकता है और कोरोना के खिलाफ टीका लगाया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वैक्सीनेशन के लिए पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online registration) कराना और वैक्सीन लगवाने के लिए पहले से समय लेना जरूरी नहीं है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि 1075 हेल्पलाइन के जरिए रजिस्ट्रेशन के लिए सहायता सुविधा भी चालू कर दी गई है.
दरअसल कोविन ऐप डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार किया गया था, लेकिन बहुत सारे लोग स्मार्टफोन न होने या अन्य समस्याओं के कारण टीके के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं.