देश ने कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) के 100 करोड़ डोज (dose) का आंकड़ा गुरुवार सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर पूरा किया. खास बात ये है कि इस आंकड़े को छुने के लिए आखिरी टीका पीएम मोदी के सामने बनारस के दिव्यांग अरुण रॉय को लगी. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पीएम सुबह ही पहुंच गए थे, जहां अरूण को वैक्सीन लगी.
ये भी पढ़ें: Corona Vaccine Update: 1,00,00,00,000 टीके लगा भारत ने रच दिया इतिहास
100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार होते ही पीएम ने देशवासियों को बधाई दी और वैक्सीन निर्माताओं, स्वास्थ्य कर्मियों समेत टीकाकरण अभियान में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार जताया. पीएम ने कहा कि देश को 100 करोड़ वैक्सीनेशन का सुरक्षा कवच मिला है, और ये उपलब्धि हर भारतीय की है. उन्होंने कहा, देश के इस ऐतिहासिक मुकाम को हासिल करने पर उत्साह और दायित्व बोध भी है. हमें मिलकर कोरोना को हराना होगा.