देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान में पिछड़े जिलों को लेकर केंद्र सरकार ने अगले महीने से 'हर घर दस्तक' अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. जिसके तहत घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने इस बात की जानकारी दी. मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक के बाद यह ऐलान किया.
Corona Vaccination: घर-घर जाकर लगेगी वैक्सीन, अगले महीने से 48 जिलों में 'हर घर दस्तक' अभियान
'हर घर दस्तक' मुहिम के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को टीका लगाएंगे. इस दौरान दूसरे डोज नहीं लेने वालों के साथ साथ अब तक एक भी डोज नहीं लगवाने वालों को भी वैक्सीन लगाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे लगभग 48 जिलों की पहचान की गई है जहां 18 साल या इससे अधिक उम्र के 50 फीसदी से कम आबादी को कोरोना का टीका लगा है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी कि 2 नवंबर को धन्वंतरी जयंती के मौके पर इस कैंपेन को शुरू करें बता दें कि देश की 76 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली है, जबकि 32 प्रतिशत से अधिक वयस्कों को दोनों खुराक दी गई हैं.