कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के मोर्चे पर देश के लिए खुशखबरी है. नाक से दी जाने वाली भारत की पहली वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल दिल्ली AIIMS में शुरू होने जा रहा है. इस क्लीनिकल ट्रायल (clinical trial) के लिए नियामक की मंजूरी पिछले महीने अगस्त में ही मिल गई थी. इस नेजल वैक्सीन (nasal vaccine) को भारत बायोटेक ने तैयार किया है जिसका दुनिया के कई और देशों में भी ट्रायल चल रहा है.
Covid: मुंबई में आई कोरोना की तीसरी लहर! एक दिन में सामने आए 530 नए केस
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक इस ट्रायल को फिलहाल AIIMS की एथिक्स कमेटी से हरी झंडी मिलने का इंतज़ार है. इस वैक्सीन के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉक्टर संजय राय होंगे. ट्रायल के दौरान वॉलंटियर्स को नेज़ल वैक्सीन की दो डोज़ 4 हफ्तों के अंतर पर दी जाएगी. खास बात ये भी है कि देश में पहली बार कोरोना की नेज़ल वैक्सील का ट्रायल हो रहा है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस टीके के तकनीक की जानकारी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) को सेंट लुईस स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से मिली थी. इसके पहले चरण के क्लिनिकल ट्रायल में इसे न सिर्फ सुरक्षित पाया गया बल्कि इसने अच्छी एंटीबॉडी भी बनाई.