Corona Vaccine:कोरोना की वैक्सीन बनना वाली दो भारतीय कंपनियों भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) को वैक्सीन निर्यात करने की छूट मिल गई है. भारत बायोटेक को ईरान और सीरम इंस्टीट्यूट को नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार को बेचने की इजाजत मिल गई है. हालांकि दोनों कंपनियों को हर देश को 10 लाख खुराक मुहैया कराने की ही अनुमति दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान को कोवैक्सीन की खुराक वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत इसी महीने तक मुहैया करायी जाएगी.
ये भी पढें: हिंडन एयर बेस पर भारतीय जेट्स और हेलिकॉप्टर्स ने दिखाया अपना जलवा
एसआईआई ने बताया कि उसने कोविशील्ड उत्पादन की क्षमता बढ़ाकर प्रतिमाह 20 करोड़ खुराक से ज्यादा कर लिया है. उसने केन्द्र को सूचित किया है कि वह अक्टूबर में 22 करोड़ खुराकों की आपूर्ति कर सकता है. वहीं, वर्तमान में भारत बायोटेक प्रतिमाह कोवैक्सीन की करीब तीन करोड़ खुराकें बना रहा है और अगले वाले महीनों में इसकी क्षमता बढ़कर पांच करोड़ खुराक प्रतिमाह हो सकती है.