इंतज़ार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. देश भर में शनिवार से कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह 10.30 बजे पूरे देश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. ये दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 3,006 सेंटर डिजिटल माध्यम के जरिए जुड़ेंगे और हर सेंटर पर 1000 लोगों का टीकाकरण होगा. वैक्सीन को लेकर सरकार ने कुछ जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं, जो इस प्रकार हैं.
टीकाकरण को लेकर जरूरी गाइडलाइंस
पहले फेज में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी जाएगी.
दोनों डोज़ एक ही कंपनी की वैक्सीन की लगाई जाएगी.
वैक्सीन की डोज़ सिर्फ 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगी.
गर्भवती महिलाओं और बच्चों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.
जिन लोगों को ब्लीडिंग नहीं रूकती है, उन्हें टीका नहीं लगेगा
यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण हैं तो उसे भी टीका नहीं लगाया जाएगा.
किसी भी पूछताछ के लिए 1075 हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है