प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में कोरोना का टीका 250 रुपए में लगेगा. केंद्र सरकार ने इसकी कीमत शनिवार को तय कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि प्राइवेट हॉस्पिटल्स या टीकाकरण केंद्र में लगने वाले टीके की अधिकतम कीमत 250 रुपये प्रति डोज़ तय की गई है, जबकि सरकारी अस्पतालों में ये फ्री लगेगा. मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में इस समय 10,000 से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत पैनल में हैं, जबकि 687 प्राइवेट अस्पताल CGHS के पैनल में हैं, इन सभी में 250 रुपए देकर वैक्सीनेशन कराया जा सकता है.