कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर में कितने लोगों की जान ऑक्सीजन
(Oxygen crisis) की कमी से हुई है इसकी जानकारी ना ही केंद्र सरकार (Central Government) के पास है और न ही राज्य सरकारों के पास. AIIMS दिल्ली, भुवनेश्वर, भोपाल, रायपुर, पटना और AIIMS जोधपुर में ऑक्सीजन की कमी या फिर बिस्तरों की संख्या कम पड़ने की वजह से किसी मरीज की मौत होने की जानकारी नहीं है. इनके अलावा भी केंद्र सरकार के कई अस्पताल हैं जहां हालात ऐसे ही हैं.
दरअसल यह खुलासा गाजियाबाद के रहने वाले अनिकेत गौरव के RTI लगाने के बाद हुआ. गौरव का कहना है कि दिल्ली सरकार व उसके पांच बड़े अस्पतालों में भी ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी से किसी की मौत होने या फिर अस्पताल में बिस्तर कम पड़ने का कोई लिखित ब्यौरा मौजूद नहीं है.
अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस RTI के बाद यह साफ हो गया कि न सिर्फ राज्य, बल्कि केंद्र सरकार ने भी ऑक्सीजन की कमी या फिर स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव के चलते मरने वालों की रिपोर्टिंग को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया था.