भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 838 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 113 लोगों की मौत हुई है. अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 11 लाख के पार पहुंच गई है. देश में अभी 1 लाख 76 हजार 319 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.59 फीसदी है. कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 8 लाख 39 हजार 894 है. बता दें देश में अब तक कुल एक करोड़ 80 लाख 5 हजार 503 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.