भारत में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना और खौफनाक होते जा रहा है...वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक गुरुवार को देश में 24 घंटे में 2 लाख 16 हजार 850 नए केस आए जबकि 1, 183 मरीजों की इस महामारी ने जान ले ली. ये लगातार दूसरा दिन है जब देश में कोरोना के दो लाख से ज्यादा केस आए हैं. यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा भी है. चिंता की बात ये भी है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर रिकॉर्ड 15 लाख 69 हजार 427 हो गई है. इसके साथ ही कुल एक्टिव केसों के मामलों में भी भारत ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 42 लाख 87 हजार 740 हो गई है वहीं मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 74हजार 335 हो गई है. कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है.