देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने तांडव मचा रखा है. हर गुजरते दिन के साथ नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. गुरुवार को सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 2 लाख 739 नए केस दर्ज किए गए और 1038 मरीजों की सांसें कोरोना ने थाम लीं. मौत का ये आंकड़ा बीते साल 2 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा और नए केसों का आंकड़ा महामारी के शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा है.
चिंता की बात ये है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 14 लाख 71 हजार 877 हो गई है. एक्टिव केसों के मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत का दूसरा स्थान है. इन आंकड़ों के साथ ही देश में कुल कोविड केसों की तादाद एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गई है जबकि मरने वालों की 1 लाख 73 हजार 123 हो गई है.
इन सबके बीच अच्छी खबर केवल वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) की है. देश में बुधवार को सबसे ज्यादा 33 लाख 13 हजार 848 टीके लगे. इसके साथ ही देश में अब तक 11 करोड़ 44 लाख 93 हजार 238 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.
यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में 15 दिनों का 'जनता कर्फ्यू' लगा, जानें क्या बंद रहेगा और क्या खुला ?