GFX IN- कोरोना अपडेट
नए केस- 2,59,170
24 घंटे में मौत- 1,761
कुल केस- 1,53,21,089
कुल मौत- 1,80,530
वैक्सीनेशन- 12,71,29,113 GFX OUT
देश लगातार चौथे दिन 2.50 लाख से ज्यादा कोरोना के नए केस आए हैं...हालांकि मंगलवार को आए आंकड़े इस रफ्तार पर थोड़ा ब्रेक लगाते दिखते हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में देश में 2 लाख 59 हजार 170 नए केस आए जबकि 1,761 मरीजों की सांसें कोरोना ने थाम ली. एक दिन में मौत का ये सबसे बड़ा आकंड़ा है. चिंता की बात ये है कि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 20 लाख 31 हजार 977 हो गई है. महामारी के शुरू होने के बाद से देश में पहली बार एक्टिव मरीजों की संख्या ने 20 लाख का आंकड़ा पार किया है. एक्टिव मरीजों के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. बहरहाल देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब एक करोड़ 53 लाख 21 हजार 89 हो गई है. मरने वालों की संख्या भी एक लाख 80 हजार 530 हो गई है. राहत की बात केवल वैक्सीनेशन के मोर्चे पर है. देश में अब तक 12 करोड़ 71 लाख 29 हजार 113 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.