देश में एक बार फिर कोरोना(Coronavirus Update) के नए केसों में मामूली कमी हुई है. शुक्रवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 40 हजार 120 नए कोरोना केस आए और 585 मरीजों की जान चली गई है. इससे पहले नए केसों का आंकड़ा गुरुवार को 41 हजार 195 था. अच्छी बात ये है कि 24 घंटे में 42 हजार 295 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2760 एक्टिव केस कम हो गए.
हालांकि देश में सबसे खराब स्थिति केरल की है. यहां गुरुवार को फिर से 21,445 नए मामले सामने और 160 मरीजों की मौत हो गयी है. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या लगातार चार लाख से कम बनी हुई है. कुल 3 लाख 85 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या लगातार चार लाख से कम बनी हुई है. कुल 3 लाख 85 हजार लोग अभी भी अस्पतालों में है. एक्टिव केसों के मामले में भारत दुनिया में अब 11वें स्थान पर है.
वैक्सीनेशन के मोर्चे पर बात करें तो देश में गुरुवार को 57.31 लाख टीके लगाए गए. जिससे वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा बढ़कर 52 करोड़ 95 लाख 82 हजार हो गया.
यह भी पढ़ें: Vaccine Update: देश को सितंबर में मिलेगी सिंगल डोज़ वैक्सीन 'स्पूतनिक लाइट', मांगी मंजूरी