देश में कोरोना महामारी (Corona epidemic) की दूसरी लहर हर गुजरते दिन के साथ नए रिकॉर्ड बना रही है. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर (Website worldometer) के मुताबिक रविवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में देश में कुल 2 लाख 75 हजार 306 नए केस आए जबकि 1625 मरीजों की सांसे कोरोना ने थाम लीं. एक दिन में कोरोना के नए संक्रमितों (New infected) और इससे मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.
फिलहाल देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 50 लाख 57 हजार 767 हो गए हैं. चिंता की बात ये है कि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. देश में फिलहाल 19 लाख 23 हजार 877 एक्टिव मरीज हैं. कोरोना से रिकवरी रेट भी गिरकर 86% हो गया है.