Covaxin gets WHO approval: विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO ने आखिरकार भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन, कोवैक्सीन को इमरजेंसी यूज़ की इजाजत दे दी है. कोवैक्सीन को WHO की मंजूरी मिलने के बाद अब भारत के उन हजारों लोगों को विदेश जाने में मुश्किल नहीं होगी. अब वे बिना रोक टोक के विदेश यात्रा कर सकेंगे.
WHO की टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने ये इजाजत दी है. इससे पहले इसने 26 अक्टूबर को टीके को आपात उपयोग के लिए लिस्ट करने के लिए कंपनी से और स्पष्टीकरण मांगे थे. कोवैक्सीन को 77.8 प्रतिशत असरदार पाया गया है. यही नहीं डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ भी इसे ये 65% तक कारगर रहा है.
ये भारत की पहली कोरोना वैक्सीन है जिसे अप्रूवल मिला है. हैदराबाद की कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल को टीके के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत के लिए WHO को लिखा था.