Covaxin Delay: भारत में बनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अप्रूवल मिलने में अभी और समय लगेगा. WHO ने कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) से उसकी कोरोना वैक्सीन 'कोवाक्सिन' को आपात मंजूरी देने के लिए और डाटा मांगा है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि फिलहाल Covaxin को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी देने में कुछ और दिनों की देरी होगी. ANI ने WHO के सूत्रों के हवाले से ये जाकारी दी है.
आपको बता दें कि इससे उन भारतीयों को झटका लगेगा जिन्होंने कोवैक्सीन ली है और वो विदेश जाना चाहते हैं. दरअसल बिना WHO के अप्रूवल के कोई भी देश Covaxin को वैक्सीन नहीं मानेगा.
पहले सरकार की ओर से डॉ वीके पॉल ने कहा था कि कोवैक्सीन को इस महीने के अंत तक मंजूरी मिल जाएगी, लेकिन ANI के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने बीते शुक्रवार को कहा कि - 'मंजूरी के लिए दस्तावेज जमा करने की एक प्रक्रिया है, और अब WHO ने साफ कर दिया है कि अभी अप्रूवल देने में कुछ और दिनों की देरी होगी.
ये भी पढ़ें| Kisan Bharat Bandh: किसानों के भारत बंद का इस बार देशभर में दिखा असर, दक्षिण में भी हुआ विरोध प्रदर्शन