अगर आप कोवैक्सीन(Covaxin) का टीका लगा चुके हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. कोरोना महामारी (Corona epidemic) के दौरान वैश्विक आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा है. हालांकि वैक्सीनेशन की रफ्तार को देखते हुए कई देश ने ट्रैवल बैन में छूट देने का ऐलान किया. वहीं कई देशों ने वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए विशेषतौर से अपनी नीतियों में बदलवा भी किए. लेकिन कोवैक्सीन के लिए मामला थोड़ा अलग है. कोवैक्सीन की चाहे एक डोज़ लगवाई या दोनों फिर भी ये टीका लेने वाले लोग विदेश नहीं जा सकेंगे.
इसके पीछे का कारण ये है कि भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन को फिलहाल विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वीकृती नहीं मिली है. जिस कारण कोवैक्सीन लगवा चुके लोग फिलहाल विदेश नहीं जा सकेंगे.
WHO की स्वीकृती वाली लिस्ट में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड, मॉडर्ना, एस्ट्राजेनेका, फाइजर, जॉनसन और सिनोफार्म/BBIP शामिल है, मगर मगर कोवैक्सिन का नाम कहीं नहीं है.