कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बड़ी बात कही है. डॉ. गुलेररिया ने इस बात से इनकार किया है कि तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की संभावना ज्यादा है. उन्होंने कहा कि बच्चों पर ज्यादा अटैक वाली थ्योरी पर विश्वास करने का कोई कारण ही नहीं है.
इसके अलावा डॉ. गुलेरिया ने बताया कि AIIMS दिल्ली और AIIMS पटना में 2 से 12 साल तक के बच्चों पर Covaxin का ट्रायल चल रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि भारत बायोटेक की Covaxin को सितंबर तक बच्चों के लिए मंजूरी दी जा सकती है.