देशभर में कोरोना (Corona) के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. भारत में डेल्टा वैरिएंट (Delta variant) के नए स्वरूप AY.4.2 के मामले सामने आए हैं, जो डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा घातक हैं. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में मामलों का पता चलने के बाद देश की कोरोना जीनोमिक निगरानी परियोजना हाई अलर्ट पर है.
BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बयान से मचा हड़कंप, बोलीं-'अंधेरा होने के बाद थाने ना जाएं महिलाएं'
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र NCDC ने रिपोर्ट जारी कर कहा है कि इंदौर में कोविड-19 संक्रमित डेल्टा वैरिएंट के नए म्यूटेंट के मामले डिटेक्ट हुए हैं, जो डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक है. इंदौर के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ BS सैत्य ने बताया कि इस वैरिएंट से संक्रमित मरीजों में दो महू छावनी में तैनात सेना के अधिकारी हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि AY.4.2 को लेकर यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि इस वैरिएंट में मृत्यु का रिस्क ज्यादा है. बता दें कि AY.4.2 नाम के सब-वैरिएंट को मूल डेल्टा वैरिएंट से 10-15% ज्यादा संक्रामक बताया गया है.