AIIMS दिल्ली के डायरेक्टर (AIIMS chief) डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले ही कोरोना (Covid-19) को लेकर फिर से आगाह किया है. गुलेरिया ने कहा है कि हमें अभी 6 से 8 हफ्ते तक और सतर्क (Alert and vigilant)रहने की जरूरत है. इसके बाद ही कोरोना के केस में देश भर में कमी आएगी. फिलहाल पर्व आने वाले हैं और सरकार की ओर से भी हमें रियायत मिल रही है, जिसके कारण कोरोना के संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है.
गुलेरिया ने कहा कि कहा कि अगले 6 से 8 हफ्ते बहुत ही अहम हैं. अगर तबतक पहले जैसे ही एहतियात नहीं बरते गए और लापरवाही हुई तो स्थिति बिगड़ सकती है. अगर लापरवाही नहीं हुई तो तो डेली कोरोना केस और भी कम होंगे. एम्स डायरेक्टर की यह चेतावनी इसलिए भी अहम है कि त्योहारों के दौरान बाजारों में भीड़भाड़ बहुत हो जाती है जो वायरस के फैलने के लिए सबसे मुफीद होता है.