देश में करोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच त्योहारी सीजन (festive season) चल रहा है. इसके बावजूद राजधानी दिल्ली नें रामलीला मंचन (ramlila) और दुर्गा पूजन आयोजन (durga puja) को मंजूरी दे दी गई है. बुधवार को इस बात का फैसला उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डीडीएमए की बैठक में लिया. हालांकि, प्रशासन ने इस दौरान कोरोना नियमों को सख्ती से लागू (covid protocol) करने के लिए निर्देश भी दिए है.
Azad letter: सिब्बल के बाद आज़ाद ने लिखा सोनिया गांधी को पत्र, CWC बैठक बुलाने की मांग
इसके तहत मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा, जबकि एक ही जगह पर जमा होने वाली भीड़ से बचाव करने के साथ खाने-पीने के स्टॉल लगाने की भी इजाजत नहीं दी गई है. इसके आलावा दशहरा और दूर्गा पूजन में सामाजिक दूरी का पालन कराने को कहा गया है. वहीं, छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है. अब त्योहारी सीजन के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे.