ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index) में देश की खराब रैकिंग को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सिब्बल ने ट्विटर पर गरीबी, भूख मिटाने और भारत को विश्व गुरू बनाने के सरकार के दावों का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है, गरीबी, भूखमरी मिटाने के लिए बधाई हो मोदी जी.
आपको बता दें कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 94वें स्थान से फिसलकर 101वें स्थान पर आ गया है. इंडेक्स ने भारत में भूख के स्तर को बेहद खतरनाक करार दिया है और कहा है कि तमाम सरकारी दावों के बावजूद गरीबी और बढ़ी है. हालांकि इसकी एक वजह कोरोना भी है.