देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 6 महीने बाद एक दिन में कोरोना वायरस (Covid 19) के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 107 नए मरीज आए.
वहीं, सक्रिय मरीजों (Active Patient) की संख्या बढ़कर 540 हो गई है. दिल्ली में 10 दिन बाद कोरोना से एक मरीज की मौत हुई. राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफे के चलते पॉजिटिविटी रेट (Positive rate) बढ़कर 0.17 फीसदी हो गई है.
Corona in Schools: नवी मुंबई के स्कूल में कोरोना विस्फोट, एक ही विद्यालय के 16 छात्र संक्रमित
इससे पहले 25 जून को एक दिन में 115 कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए थे. इससे पहले शनिवार को कोरोना संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए थे. बता दें कि दिल्ली सरकार ने मामले बढ़ने पर सख्ती बढ़ाने के संकेत दिए थे.