देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना (corona Virus) के मामलो में हल्का उछाल देखने को मिल रहा है. अब खबर है कि, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे, उनकी मां और बहन तीनों कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद राज ठाकरे (Raj Thackeray) और उनकी बहन को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है.
खबरों के मुताबिक, पहले राज ठाकरे की मां कोरोना का शिकार हुई थीं, उसके बाद ही घर के दूसरे सदस्यों का टेस्ट करवाया गया. जानकारी के मुताबिक, ठाकरे और उनकी मां को कोरोना के हल्के लक्षण हैं और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. इसके अलावा एमएनएस चीफ (MNS Chief) की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक मुंबई में मीटिंग होने वाली थी, जिसे फिलहाल के लिए टाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें| Watch: 50 मीटर ऊंची चिमनी की लिफ्ट में फंसे 2 मजदूरों को CISF जवान ने बचाया, हैरतअंगेज़ वीडियो वायरल