कोरोना (Covid-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ा दी है. इस जानलेवा वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन और बोत्सवाना सहित 12 देशों से आने वाले हवाई यात्रियों की स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर दिया है. इन देशों से आने वाले सभी यात्रियों को भारत सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
भारत में जिन 12 देशों से यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग अनिवार्य किया गया है इनमें दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, इजराइल, हांगकांग, ब्रिटेन के नाम शामिल हैं. साथ ही इस वेरिएंट के सामने आने के बाद वीजा प्रतिबंधो में ढील के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा प्रारंभ करने पर एक बार फिर से असर पड़ सकता है.
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम से अपील की है कि, नए वेरिएंट से प्रभावित देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाई जाए.