Corona vaccination: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत का टीकाकरण अभियान ने एक एतिहासिक लक्ष्य हासिल किया है. भारत ने गुरुवार सुबह तक 100 करोड़ डोज लगाने के आंकड़े को पार कर लिया है, जो दुनिया के सामने एक मिसाल है. WHO चीफ तेद्रोस अधानोम गेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), वैज्ञानिकों, हेल्थ वर्कर्स और भारतीय नागरिकों को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें: Corona Vaccine Update: 1,00,00,00,000 टीके लगा भारत ने रच दिया इतिहास
WHO चीफ ने देश को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिक, स्वास्थ्यकर्मी, भारत के लोगों का कोविड-19 से संवेदनशील आबादी की रक्षा करने और सामनता के साथ वैक्सीनेशन करने और लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों के लिए बधाई.’